कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में भी संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 44 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। अब यूपी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 172 हो गई है।
कन्नौज: जुमे की नमाज अदा करने के लिए जुटी भीड़ को हटाने गए पुलिसकर्मियों पर पथराव
यूपी के कन्नौज जिले में जुमे की नमाज अदा करने के लिए जुटी भीड़ को हटाने गई पुलिस पर पथराव किया गया। जिसमें चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। जानकारी मिलते ही कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई।
प्रतापगढ़ में मिले कोरोना के तीन मरीज
प्रतापगढ़ जिले में कोरोना के तीन मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। केजीएमसी में हुई जांच के बाद दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज से लौटे तब्लीगी जमात से जुड़े तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। तीनों पीडि़त देहरादून के रहने वाले हैं और धार्मिक प्रचार के सिलसिले में यहां आए थे। दिल्ली से लौटने के बाद तीनों रानीगंज तहसील क्षेत्र के नरसिंहगढ़ स्थित मस्जिद में रुके थे।
दुबई से लौटा आगरा का युवक कोरोना संक्रमित
आगरा जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शहर के जीवनी मंडी क्षेत्र में रहने वाले 35 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक अप्रैल को युवक के नमूने जांच को भेजे गए थे। जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद उसे सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एसएन मेडिकल कॉलेज) में भर्ती कराया गया है। युवक 20 मार्च को दुबई से लौटा
शाहजहांपुर में एक जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव
शाहजहांपुर में एक जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया गया कि वह निजामुद्दीन मकरज के जलसे में शामिल होकर 12 मार्च को शाहजहांपुर आया था। इसके बाद से शहर की एक मस्जिद में रुका हुआ था।
पीएम मोदी की अपील पर अखिलेश ने अलग अंदाज में की टिप्पणी
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को की गई अपील पर अलग अंदाज में टिप्पणी की है। उन्होंने एक ट्वीट किया और शायराना अंदाज में दिलों में उजाले बनाए रखने की बात कही। हालांकि उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री या उनकी अपील को लेकर कुछ भी नहीं लिखा। लेकिन उनके द्वारा किये गए ट्वीट को पीएम के संबोधन से जोड़कर देखा जा रहा है। उन्होंने लिखा कि बाहर भी कम न होगी रोशनी, दिलों में उजाले बनाए रखिए।
आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह नौ बजे पीएम मोदी ने अपने संदेश में देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के अंधकार को प्रकाश की ताकत से हराने की आवश्यकता है।
उस प्रकाश में, उस रोशनी में, उस उजाले में, हम अपने मन में ये संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं, कोई भी अकेला नहीं है।
130 करोड़ देशवासी, एक ही संकल्प के साथ कृतसंकल्प हैं
प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच अप्रैल की रात नौ बजे सभी लोग घर की सभी लाइटें बंद करेंगे और चारों तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का एहसास होगा, जिसमें एक ही मकसद से हम सब लड़ रहे हैं।