टीवी धारावाहिकों कलाकार भी घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे

कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार ने देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया है। ऐसे में पूरा देश अपने घरों में है, और अपने परिवार के साथ समय बिता रहा है। टीवी धारावाहिकों और फिल्मों की शूटिंग भी बंद हैं, इसलिए आपके चहेते कलाकार भी घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि आपके पसंदीदा कलाकार घर में रहकर और क्या-क्या काम कर रहे हैं। 


धारावाहिक 'मेरे डैड की दुल्हन' में अम्बर शर्मा का किरदार निभाने वाले अभिनेता अपना लेखन का शौक पूरा कर रहे हैं। वे कहते हैं, 'वैसे कलाकार हमेशा घर के बाहर व्यस्त रहते हैं, और अब वे अपने घरों में बंद हैं। लेकिन वे सभी अपने वक्त का सही इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए मैं भी वो काम करने में अपना वक्त बिता रहा हूं, जो मुझे बहुत अच्छा लगता है। और वो काम है लेखन। लिखने से मुझ पर सकारात्मक असर होता है। व्यवसायिक उद्देश्य के लिए लिखने के अलावा मुझे वैसे भी लिखने में बहुत मजा आता है। इसलिए मैं इस समय का भरपूर इस्तेमाल कर रहा हूं।'


मेरे डैड का दुल्हन' में गुनीत सिक्का बनकर दिल जीत रहीं अभिनेत्री श्वेता तिवारी बताती हैं, 'घर पर रहना अच्छी बात है। घर पर रहकर आप वो काम कर सकते हो, जो आप हमेशा से करना चाहते थे। चाहे वह किताबें पढ़ना, लिखना, भोजन पकाना, बच्चों और परिवार के साथ समय बिताना हो सकता है। व्यक्तिगत रूप से मुझे पढ़ना और पुराने गाने सुनना बहुत पसंद है। इसलिए मैं कुछ खूबसूरत पुराने गीतों को सुन रही हूं, और बहुत सारी किताबें पढ़ रही हूं, जिससे मुझे शांति का अनुभव होता है।'


टीवी शो 'विघ्नहर्ता गणेश' में माता पार्वती का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री आकांक्षा पुरी को चश्मे रखने का बहुत शौक है। वह बताती हैं, 'मैं चश्मों की बहुत दीवानी हूं। मैं बहुत सारे सनग्लासेस जमा करती हूं और यह मानती हूं कि आज के समय में चश्मा न सिर्फ एक जरूरत है, बल्कि यह आपकी आंखों का बचाव करता है। साथ ही इसमें आपका स्टाइल भी उभरकर नजर आता है। आजकल मैं अपने सभी चश्मों की देखभाल कर रही हूं, जो मेरे दोस्त और मेरे परिवार के सदस्यों ने मुझे गिफ्ट किए हैं।'


लोकप्रिय कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' के अभिनेता आसिफ शेख कहते हैं, 'आखिरकार मुझे अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिल ही गया। मुझे खाना पकाना बहुत पसंद है। हाल ही में मैंने एक नई रेसिपी रोजेट फिश पकाने का प्रयास किया, जो मेरे परिवार को बहुत पसंद है। मैं अब हर रोज नाश्ता तैयार करता हूं। मैं वह बनाने की कोशिश करता हूं जो मेरे बच्चों को पसंद है। मैं खाद्य पदार्थों के साथ कई और प्रयोग करने के लिए उत्सुक हूं। इसके अलावा मैं थिएटर के लिए पटकथाएं लिखने में अपने खाली समय का उपयोग कर रहा हूं।'




भाबीजी घर पर हैं' में ही अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शुभांगी आत्रे कहती हैं, 'खाना बनाना मुझे पसंद है, इसलिए मुझे वह काम नहीं लगता। मुझे अपनी बेटी के साथ समय बिताने का खूब मौका मिल रहा है, जो शूटिंग होने पर बहुत मुश्किल है। हम दोनों एक-दूसरे की पसंद के गीत सुनने में समय बिताते हैं। अपने आप को शांत करने के लिए मैं योगाभ्यास भी करती हूं।'




लोकप्रिय अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी टीवी के आने वाले शो ‘क्यूं रिश्तों में कट्टी बट्टी‘ में एक पिता के रूप में नजर आएंगे। फिलहाल वे इस कोरोना काल में अपने परिवार के साथ रसोई का काम कर रहे हैं। वे कहते हैं, ‘अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मुझे बहुत ज्यादा वक्त नहीं मिल पाता है। ऐसे में जब लॉकडाउन की घोषणा हुई, तो मैंने घर पर रसोई का जिम्मा संभालने का फैसला किया। मैं अपने इस खाली वक्त में अपनी खाना पकाने की कला को संवारने में लगा हुआ हूं। और अपनी पत्नी और बच्चों के लिए विभिन्न पकवानों में हाथ आजमा रहा हूं। मुझे खाना बनाने से जुड़ी मूल बातें तो अच्छी तरह पता हैं, लेकिन मैं कुछ नए व्यंजन बनाना चाहता हूं।'




पटियाला बेब्स में शेफ नील ओबेरॉय का किरदार निभाने वाले सौरभ राज जैन ने कहा, 'हम जिस तरह का शेड्यूल अपनाते हैं, इससे हमें घरों में रहने में यकीनन मुश्किल होगी, लेकिन यकीन मानिए यह वक्त भी गुजर जाएगा। मैं भी अपने परिवार के साथ काफी वक्त गुजार रहा हूं। खुद को व्यस्त रखने के लिए हम हर तरीके आजमा रहे हैं। बोर्ड गेम्स खेलने से लेकर फिल्में देखने, गार्डनिंग करने और ऐसे बहुत-से काम करने तक, हम सारे काम कर रहे हैं। मैं प्रार्थना और उम्मीद करता हूं कि सभी सलामत रहें।'




'मेरी गुड़िया' शो में माधुरी की भूमिका निभा रही अभिनेत्री अलीशा पंवार ने कहा, 'कोरोना की ऐसी स्थिति में मैं केवल अपनी मां को याद कर रही हूं। क्योंकि मैं यात्रा करके उनसे मिलने नहीं जा सकती। फिलहाल मैं व्यक्तिगत रूप से इस समय का पूरा इस्तेमाल अपने खाने, व्यायाम और योग पर कर रही हूं। आशा है कि यह वैश्विक संकट जल्द ही समाप्त हो जाएगा।'