अमिताभ ने ऐसे ही ट्रोलर्स को जवाब दिया

कोरोना वायरस की वजह से इस समय देश की स्थिति नाजुक बनी हुई है। लॉकडाउन चलते काम-धंधा चौपट हो गया है। इस मुश्किल वक्त में कई लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। बॉलीवुड सितारे भी दिल खोलकर आर्थिक मदद कर रहे हैं। अक्षय कुमार, सलमान खान, अजय देवगन, ऋतिक रोशन, शाहरुख खान जैसे कई बड़े सितारे सहायता राशि दे चुके हैं। हालांकि अमिताभ बच्चन की मदद को लेकर अभी तक किसी तरह की जानकारी बाहर नहीं आई है।


मदद की जानकारी न होने की वजह से लोग सोशल मीडिया पर अमिताभ को ट्रोल कर रहे हैं। कई यूजर्स उनसे पूछ रहे हैं कि उन्होंने सहायता राशि क्यों नहीं दी? इसके बाद अमिताभ ने एक कविता के जरिए इशारा किया कि उन्होंने गुप्त दान किया है। लेकिन ये बात यूजर्स को हजम नहीं हुई। उन्होंने अमिताभ के पुराने ट्वीट निकालकर दिखाए जिसमें उन्होंने पुलवामा हमले शहीद हुए सैनिकों के घरवालों की मदद करते हुए 5-5 लाख रुपये देने का एलान किया था। अब एक बार फिर अमिताभ ने ऐसे ही ट्रोलर्स को जवाब दिया है।


अमिताभ ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है, 'उनका काम है बोलना, हमारा करना। वो कर सकते तो समय ना होता बोलने का। बोलते इसलिए हैं , क्योंकि कुछ ना करने से उन्हें समय मिलता है बोलने का। ये स्वभाव बुरा नहीं है ; मैं तो उसकी प्रशंसा करता हूं । यदि वे बोलते ना, तो हमें कैसे पता चलता की हम कुछ कर रहे हैं।


दरअसल अमिताभ को ट्रोल करने की एक वजह ये भी कि जो सितारे भी पीएम केयर्स फंड और दूसरी किसी संस्थाओं में मदद दे रहे हैं वो इस बात का खुलासा अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए कर रहे हैं। लेकिन अमिताभ ने अभी तक ये बात भी नहीं बताई कि उन्होंने किस जगह आर्थिक मदद दी है। इसी वजह सेट्रोलर्स लगातार उन पर निशाना साध रहे हैं।


इससे पहले अमिताभ की एक सोशल मीडिया पोस्ट काफी चर्चा में आई थी। इसमें उन्होंने लोगों से पूछा था कि 'क्या हम साल 2020 को डिलीट कर दोबारा से नया रीइंस्टॉल नहीं कर सकते? इसमें वायरस है।'