नीना गुप्ता पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बातें रिवील कर रही हैं। अब हाल ही में उन्होंने सिंगल मदर होने को लेकर अपनी बात रखी है। नीना ने कहा, 'कुछ लोगों के लिए मैं बहादुर हूं, लेकिन ये सब बहादुर बनने की बात नहीं है। मेरी मीडिया पर्सनैलिटी मेरी पर्सनल लाइफ से बिल्कुल अलग है। मुझे नहीं लगता कि ये तय करना मुश्किल नहीं है कि बेबी को जन्म देना है या नहीं। लेकिन अपने निर्णय पर अड़े रहना और इसके साथ चलना मुश्किल है। मुझे अक्सर कहा जाता है लेकिन इस चीज ने मुझे नेगेटिव छवि दी है।'
नीना ने कहा, 'कई लोगों ने अचानक मुझे दिलासा देना शुरू कर दिया था। मेरे दोस्त ने मुझसे कहा कि मैं तुमसे शादी करूंगा। कम से कम तुम्हारी बेटी को नाम तो मिलेगा। मुझे फिर लगा कि क्या केवल सरनेम देने के लिए मैं शादी करूं। मैंने उनसे कहा कि मैं अपनी बेटी को खुद नाम दूंगी और इसके लिए मैंने काम करना शुरू कर दिया।'
नीना ने आगे कहा, 'मैं सिंगल मदर ज्यादा समय तक नहीं रही क्योंकि मेरे पिता मेरे पास आ गए थे। वो मेरे साथ आ गए थे। उन्होंने मेरा घर देखा, मेरी बेटी को संभाला। मेरे पास पति नहीं थे तो भगवान ने मुझे पिता दिया था।'
कभी किसी शादीशुदा आदमी से प्यार मत करना...
नीना ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा था, 'सच कहूं तो ऐसे डायलॉग्स मैं आपको बताना चाहूंगी जो आपने कई बार सुना होगा। उसने मुझे कहा कि वो अपनी वाइफ को प्यार नहीं करता और वो उसके साथ काफी समय से नहीं रह रहा। आप उसके प्यार में पड़ जाते हो और कहते हो कि अच्छा तो आप उनसे अलग क्यों नहीं हो जाते। तो वो कहते हैं कि हां, मैं करूंगा ये, लेकिन सही समय पर। फिर आप उनसे कहोगे कि चलो कहीं घूमने चलो तो वो बहाने बनाएगा फिर वो झूठ बोलकर जाता है। फिर आप कहेंगे कि आपको नाइट स्पेंड करना है। फिर वो नाइट भी स्पेंड करेंगे। आप होटल जाते हैं और नाइट स्पेंड करते हैं।'
नीना ने आगे कहा था, 'आप ज्यादा नाइट स्पेंड करना चाहते हैं और फिर आप उनसे शादी करना चाहते हो और आप उसको प्रेशर बनाओगे कि डाइवोर्स करो और शादी करो। आपको गुस्सा आने लग जाता है। कभी-कभी आपका मन करता है कि आप उसकी वाइफ को भी फोन करो और उसे बताऊं कि उसका पति कैसा है। फिर वो कहता है कि छोड़ो यार मुझे इन कॉम्पलिकेशन में नहीं पड़ना है।'
नीना ने फिर सभी को सलाह देते हुए कहा था, 'सच कहूं तो कभी किसी शादीशुदा आदमी से प्यार मत करना। मैं ऐसा किया है, मैंने बहुत कुछ झेला है इसलिए मैं आप सभी को कह रही हूं कि प्लीज कभी ऐसा मत करना।'