शुक्रवार की रात से अचानक बदले मौसम और शनिवार की सुबह हुई बारिश ने गोरखपुर-बस्ती मंडल में जमकर कहर बरपाया। गोरखपुर में बारिश में गिरे एक मकान के मलबे में दबकर एक युवक और जमीन पर गिरे बिजली खम्भे से टकराकर एक बाइक सवार की मौत की भी खबर है। दोनों मंडलों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
गोरखपुर के विभिन्न क्षेत्रों से फसलों की तबाही की तस्वीरें आ रही हैं। शहर के इलाहीबाग में मुस्तफा के मकान की दीवार गिरने के कारण पड़ोस के मोहम्मद आरिफ (उम्र 22 वर्ष) की मृत्यु हो गई। अशफाक (उम्र 25 वर्ष) घायल हो गया। घायल की स्थिति बेहद गंभीर है।
चौरी चौरा के लकड़ीहां गांव में आकाशीय बिजली से आशा देवी पत्नी रामकरण शर्मा की मृत्यु हो गई।खजनी क्षेत्र के किसानों ने बताया कि सुबह छह बजे से तेज हवाएं चल रही थीं। इसके बाद हुई बारिश में गेहूं और सरसों की फसलों को गिरने से काफी नुकसान हुआ है। किसान रामलाल, बलिराम, मूरतराम, अवध और हरिहर के खेतों में गेहूं की फसल पूरी तरह गिर गई थी। उन्होंने बताया कि इससे कटाई करने में काफी परेशानी होगी। कम्पाइन से कटाई में अनाज का काफी नुकसान होगा। क्षेत्र में जगह-जगह बिजली के तार-खम्भे गिरने से बिजली पूरी तरह ठप है।
सहजनवां तहसील क्षेत्र के घघसरा,पिपरौली, पाली,जैतपुर और हरपुर में भी बड़े पैमाने पर फसल गिरकर चौपट हो गई है। पीपीगज क्षेत्र के किसानों को भी आंधी पानी से भारी नुकसान हुआ है। गेहूं की खड़ी फसल जमीन पर गिर गयी है। आलू। सरसों को भी नुकसान हुआ है। खोराबार क्षेत्र में सिक्टौर, सोनवे ( ढोलबजवा), नौवा अव्वल, जंगलसिकरी, जंगल चवरी आदि गांवों के किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ है।